Bihar B.Ed Admission Online Apply Date 2024: बिहार बीएड सत्र 2024-26 में एडमिशन के लिए Official Notification जारी कर दिया गया है इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर जाकर 03 मई 2024 से 26 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Bihar B.Ed. Entrance Exam 2024: Important dates
- ऑनलाइन आवेदन की तिथि: 03 मई, 2024 को
- Online आवेदन करने की अंतिम तिथि: 26 मई 2024 का दिन
- विलंब शुल्क सहित आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27 मई 2024 से 2 जून 2024 तक का समय
- ऑनलाइन फार्म भरने और लागत का भुगतान करने की अंतिम तिथि: जून 1, 2024 से 4, 2024
- एडमिट कार्ड जारी किए गए दिन: 17 जून 2024 का दिन
- परीक्षा की तिथि: 26 जून 2024 का दिन
Bihar B.ED admission 2024 के लिए आवश्यक कागजात क्या है?
- आवेदक का चित्र और उसका हस्ताक्षर,
- घर का प्रमाणपत्र
- उम्मीदवार की जाति का प्रमाण पत्र (जरुरी)
- दिव्यांगता का प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
- SMQ जांच पत्र,
- ग्रेजुएशन का मार्कशीट
- 10वां, 12वां और स्त्रातक का मार्कशीट (जरुरी) आदि।
- मोबाइल संख्या
- Email Id
Required Eligibility Criteria for Bihar B.ED Admission 2024?
आप स्नातक की परीक्षा कम से कम 50% अंक से उत्तीर्ण कर चुके होने चाहिए।55% अंको के साथ मास्टर इन सांइस, सोशल सांइस, मानवता और इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार भी B.Ed. दाखिला ले सकते हैं।बिहार सरकार के नियमों के अनुसार, विक्लांग, अति पिछड़े वर्गो और पिछड़े वर्गो को छुट दी गई है आदि।
Bihar BEd CET 2024:Application Fee
- सामान्य श्रेणी (General Category) के लिए 1000 /- रुपये,
- ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी, ईबीसी के लिए 750/- रुपये
- तथा एससी (SC) एसटी (ST) के लिए 500/
How to Apply for Bihar B.ED Admission 2024 Online?
पोर्टल पर नया पंजीकरण करने के लिए आपको पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको ऑनलाइन रजिस्टर/लॉगिन लिंक सेक्शन मिलेगा. इस सेक्शन में आपको ऑनलाइन रजिस्टर पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको एक नया रजिस्टर फॉर्म खुल जाएगा, जिसे ठीक से भरना होगा और फिर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
रजिस्ट्रेस करने के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसे सुरक्षित रखना होगा।
Bihar B.Ed Online Apply Important Link
Bihar B.Ed Online Apply: Link Available Soon
Prospectus Download: Click Here
Official Website: Click Here
List of Colleges: Click Here