BRABU TDC भाग 3 का परिणाम 2020-23: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (BRABU)25 अक्टूबर, 2023 को स्नातक भाग-3 सत्र 2020-23 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीक डे ने इसकी जानकारी दी।
BRABU की जांच ने बताया
परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने का प्रारूप बनाया गया है और राजभवन सरकार को भेजा गया है (BRABU TDC Part-3 Result Date 2023), उन्होंने कहा।